Akhilesh, my younger brother, has developed a new hobby of expressing his feelings in form of 'Shayari'. Here are some of them I have with me right now:
खुशियों के माहौल में कभी कभी आँखे छलक सी जाती है|
वैसे तो गम की कोई बात नहीं है, बस खुशियाँ ही रुला जाती हैं ||
कभी कभी दिल अचानक धरक सा जाता है|
किसी अनजाने के इंतज़ार में मचल सा जाता है||
अब इन्तेजार ही बन चुका है हमारा मुकद्दर|
शायद इसीलिए दिल अब सिर्फ मुस्कुराता है||
मेरे लिए कभी भी अपनी आँखों से मोती ना गिराना|
वरना लोग कहेंगे की प्यार किया या घाटे का सौदा||
आप जब भी कभी मुस्कुरा कर गुजर जाती हो,
सारा मंजर हसी सा हो जाता है|
यूँ तो आपको इसका पता तक नहीं चलता,
ये तो सिर्फ दिल है हमारा जो मचल जाता है|
You may miss me,
you may ignore me,
you may even forget me.
But one fine day when you wanna meet me,
don't search!
Just look at your shadow,
I will be there. Trust me!!!
-----------
Cheers,
Kamlesh
Sunday, May 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
these r really very nice
bahut yarana lagta hai
Post a Comment